रांची। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य सरकार ने इस स्थापना दिवस को भव्य और आकर्षक और यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इसी के मद्देनजर रक्त दान जैसे कार्य भी आयोजित होंगे। इस दौरान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर कैंपेन चलाया जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर एक विशेष कैम्प लगा कर लोगों को स्वैच्छिक रक्त दान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इस अभियान का शुभारंभ 12 नवम्बर को प्रोजेक्ट भवन में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन के साथ किया जाएगा
12 नवंबर से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर अभियान का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को दूर कर जरूरतमंदों तक सुरक्षित पहुंचाना है। और आगे भी हमे इसे निरंतर जारी रखना है । रक्त स्टॉक करने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहना है । झारखंड स्थापना दिवस पर यह अभियान हमे आगे कार्य करने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा और रक्त की कमी से किसी मरीज़ की जान ना जाए इस दिशा में निरंतर काम करते रहेंगे ।
Pravar Bani www.pravarbani.com