गोड्डा : राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में “स्वच्छता ही सेवा” के तहत “स्वच्छोत्सव 2025” का आयोजन दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक किया जाना है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर “सामूहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान” का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के लिए रोहित कुमार गुप्ता नगर प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं सामुहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत आज नगर क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौक, मिशन चौक, शहीद स्तंभ, प्राईवेट बस स्टैण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे। वहीं बताया गया कि सामूहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान आज से 02 अक्टूबर तक प्रतिदिन नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कराई जाएगी।
