12/11/25
Breaking News

सीबीएसई से पहले होगी झारखंड बोर्ड की परीक्षा, फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है मैट्रिक-इंटर परीक्षा

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अगले साल यानी 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा सीबीएसई से पहले आयोजित करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, फरवरी के पहले सप्ताह से ही परीक्षा शुरू हो सकती है। जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और फरवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरू होने की संभावना है। परीक्षा तिथि को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने से विद्यार्थियों का ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू होगा, जबकि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला स्तर पर किया जा रहा है। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 17 फरवरी 2026 से अपनी मैट्रिक-इंटर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है, जिसके बाद झारखंड बोर्ड ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। पिछले साल जैक बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक हुई थीं। उस दौरान मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष 7.84 लाख विद्यार्थी हुए थे शामिलजैक से मिली जानकारी के अनुसार, 2025 की परीक्षा में कुल 7,84,028 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। पूरे राज्य में 2086 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे — जिनमें मैट्रिक के 4,33,890 और इंटर के 3,50,138 विद्यार्थी शामिल थे। इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 2,28,832 विद्यार्थी थे, जबकि साइंस में 99,131 और कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जैक अधिकारियों के मुताबिक, इस बार भी परीक्षा प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि परिणाम भी तय समय पर जारी किए जा सकें

Check Also

बिहार एग्जिट पोल में PK की जनसुराज पार्टी हुई फेल, एक भी सर्वे ने नहीं जताई दो अंकों की उम्मीद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट …