12/11/25
Breaking News

रांची में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने देव उठानी एकादशी पर दिव्यांगों को कराया भोजन

रांची, झारखंड की राजधानी रांची स्थित पुदांग में देव उठानी एकादशी के अवसर पर शनिवार को सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार) में रह रहे 42 दिव्यांगों एवं निराश्रितों के बीच अन्नपूर्णा सेवा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।

आश्रम के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा परमहंस डॉ. संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। भोजन प्रसाद का आयोजन ऋषभ कुमार, कनिष्क कुमार और कनिष्क नारायण ने किया। इसके अलावा, सात अक्टूबर से एक नवंबर तक 26 दिनों में कुल 5340 निराश्रितों और सेवादारों के बीच भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

संजय ने कहा कि सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्द मौसम को देखते हुए ब्लेयर अपार्टमेंट सुपर नौ ग्रुप की ओर से 51 कंबल और दिनेश सर्राफ के सौजन्य से 50 ट्रैक सूट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Check Also

मंदिर पुजारी बनने के लिए जाति या वंश जरूरी नहीं : केरल हाईकोर्ट

कोच्चिः केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि मंदिर के संथी यानी कि पुजारी की नियुक्ति …