12/11/25
Breaking News

रांची में जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या की कोशिश, सीने में गोली लगने से हालत गंभीर

रांची। राजधानी रांची के पुंदाग इलाके में रहने वाले एक जमीन कारोबारी कैशर अमीन ने शनिवार को आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। कैसर के दोस्तों ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह (कैशर) अपने घर में ही थे कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लोग जब दौड़कर कैशर के पास पहुंचे तो उसके सीने से खून निकल रहा था और उसकी लाइसेंसी पिस्टल पास में ही पड़ी हुई थी. कैशर को घायल अवस्था में देखकर उसके घर में चीख पुकार मच गई. जल्दबाजी में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुंदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कैशर की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है। साथ ही एफएसएल टीम ने कमरे और हथियार की जांच की है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली चलने की स्थिति क्या थी। परिजनों और दोस्तों के अनुसार, कैशर पिछले कुछ समय से गहरे डिप्रेशन में थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Check Also

सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाए जाने के विरोध में झामुमो उतरा मैदान में, आंदोलन को दिया नैतिक समर्थन

पश्चिमी सिंहभूम । कोल्हान-पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति ने 16 नवंबर को घोषित आर्थिक नाकेबंदी को …