पटनाः बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है। गुरुवार को पटना में महागठबंधन की ज्वायंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के नाम का एलान किया। महागठबंधन की अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। इसी के साथ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया गया है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि चुनाव के बाद और भी उपमुख्यमंत्री अलग-अलग वर्गों से बनाए जाएंगे।
कांग्रेस नेता गहलोत ने नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत की राजनीति के खिलाफ हम तेजस्वी की अगुवाई में लड़ेंगे। अपने नाम का एलान होने के बाद तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन ने मुझ पर फिर से भरोसा जताया है। सभी का दिल से धन्यवाद है। सबसे कहना चाहता हूं कि जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे। 20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकेंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा घोषित किए जाने को लिए मीडिया ज्यादा बेताब थी, वह नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं बल्कि नया बिहार बनाने का है। इस मौके पर मंच पर तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, पवन खेड़ा, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आई पी गुप्ता और कृष्णा अलावरू जैसे नेता मौजूद थे। तेजस्वी ने भी अशोक गहलोत का सवाल दोहराते हुए पूछा कि एनडीए की ओर से ऐसी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कब की जाएगी?
बता दें कि आरजेडी ने कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 62, सीपीआई (माले) ने 20 और मुकेश सहनी की वीआईपी ने कुल 15 उम्मीदवार उतारे हैं। सीपीएम ने कुल 4 उम्मीदवार उतारे हैं। आरजेडी और वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज भी हो चुका है। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी को भी दो सीटें गई हैं।
Pravar Bani www.pravarbani.com