12/11/25
Breaking News

प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी विशिष्टता से देश को मजबूती प्रदान करता है: राज्यपाल

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के नेतृत्व में आज राजभवन में झारखंड समेत कई अन्य राज्यों का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने समारोह में शामिल इन राज्यों के नागरिकों को शुभकामनाएं दी और उन प्रदेशों की उन्नति की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि भारत विविधता में एकता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी विशिष्ट पहचान, गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक योगदान से राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाता है। उन्होंने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल है, जो राज्यों के बीच आपसी समझ, सम्मान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ करने का माध्यम है। संतोष गंगवार ने कहा कि कल लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित कराने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध हुआ है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान ने भारत को वैश्विक स्तर पर मानवीय संवेदनाओं और त्वरित कार्रवाई में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।

Check Also

सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाए जाने के विरोध में झामुमो उतरा मैदान में, आंदोलन को दिया नैतिक समर्थन

पश्चिमी सिंहभूम । कोल्हान-पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति ने 16 नवंबर को घोषित आर्थिक नाकेबंदी को …