12/11/25
Breaking News

पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से एलएनजेपी में की मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की यात्रा से लौटते ही सीधे दिल्ली स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) पहुंचे हैं। यहां वह लाल किले के पास हुए बम धमाके में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे। पीड़ितों से मिलने के बाद पीएम मोदी एक अहम सुरक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् पर लिखा, दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए शक्तिशाली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद का निधन

नई दिल्ली। हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का निधन हो गया है। वे …