12/11/25
Breaking News

एसएमएस अस्पताल ने 6 किलो का दुर्लभ ट्यूमर निकाला, मरीज की हालत सामान्य

एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने सीकर निवासी 44 वर्षीय किसान के दाहिने फेफड़े के पास से एक अत्यंत दुर्लभ और विशाल सॉलिटरी फाइब्रस ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला है। यह ट्यूमर लगभग 15×16 सेंटीमीटर आकार का था, और इसका वजन लगभग 6 किलो था। मरीज पिछले 2-3 महीनों से सांस फूलने, सीने में भीपन और दर्द जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा था। कई अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद राहत नहीं मिली, जिसके बाद मरीज एसएमएस अस्पताल पहुंचा और चिकित्सकों से परामर्श लिया। सीनियर प्रोफेसर डॉ. जीवन कांकड़िया ने बताया की एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने इस दुर्लभ ट्यूमर को सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाला है। उन्होंने बताया कि सॉलिटरी फाइब्रस ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर होता है, इसलिए इसका समय पर सर्जिकल उपचार बेहद आवश्यक होता है। चिकित्सकों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान मरीज के शरीर से कोई रक्तस्राव नहीं हुआ और यह ट्यूमर पूरा एक टुकड़े में एन्कैप्सुलेटेड निकाल लिया गया। सर्जरी विभाग से डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. तेजस, डॉ. ऐश्वर्या और डॉ. प्रमोद ने अहम सक्रिय भूमिका निभाई। एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. कंचन, डॉ. प्रतिमा, डॉ. सुनील और उनकी टीम ने एनेस्थीसिया प्रबंधन किया। चिकित्सकों ने बताया कि ट्यूमर फेफड़े के पास अत्यंत संवेदनशील हिस्सों से जुड़ा हुआ था, इसलिए इसे एक ही टुकड़े में सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। यह जटिल सर्जरी एसएमएस अस्पताल, जयपुर की उच्च स्तरीय विशेषज्ञता, आधुनिक तकनीक और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट समन्वय का प्रमाण है। डॉक्टर ने बताया कि ये ऑपरेशन 31 अक्टूबर को किया गया था। सर्जरी के बाद मरीज के स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Check Also

महान क्रांतिकारी देशभक्त थे मदनमोहन मालवीय

महामना मदन मोहन मालवीय 12 नवंबर 1946 को उनका निधन हो गया था। उन्होंने अपना …