श्रीगंगानगर/नई दिल्ली : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से भारत के जेट गिराने के दावों को खुलकर खारिज किया और कहा कि ये केवल “मनोहर कहानियां” हैं- अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक करें।
एयर चीफ ने स्पष्ट किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमानों को नष्ट किया था, जिनमें F-16 और J-17 जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म भी शामिल थे। साथ ही, उन्होंने बताया कि एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया — जिसे अधिकारी सतह-से-हवा लक्ष्य हिट करने का एक रिकॉर्ड मान रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ए.पी. सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंके के बाद भारत ने निर्णायक कदम उठाया और पाकिस्तान के अंदर तक लगभग 300 किलोमीटर प्रवेश करके सटीक हमले किए गए। “हमने पहले निर्णय लिया था कि इस हमला की कीमत उन्हें चुकानी होगी; सेना को खुली छूट दी गई थी और हम्ला सटीकता के साथ अंजाम दिया गया,” उन्होंने कहा। बाद में, पाकिस्तान ही युद्धविराम के प्रस्ताव के साथ आगे आया।
यह दूसरा अवसर है जब वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान का विस्तार से उल्लेख किया है। इससे पहले 9 अगस्त को भी उन्होंने खुलासा किया था कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमान और एक सर्विलांस विमान नष्ट किए गए थे।
एयर चीफ के बयान सुरक्षा माहौल और दोनों ओर के दावों के बीच जारी बतलाए जा रहे गतिरोध के बीच आए हैं और ये बयान क्षेत्रीय तनाव के संदर्भ में अहम माने जा रहे हैं।
